टेक-ऑफ के वक्त को-पायलट उड़ा रहा था विमान, कप्तान कर रहे थे निगरानी – जांच रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

अहमदाबाद में हुए भीषण एयर इंडिया विमान हादसे की शुरुआती जांच रिपोर्ट सामने आ गई है। इस रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि विमान के टेक-ऑफ के दौरान को-पायलट विमान उड़ा रहा था, जबकि कप्तान सिर्फ मॉनिटरिंग कर रहे थे।
12 जून को अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 242 यात्रियों और क्रू मेंबर्स में से 241 की मौत हो गई थी। इसके अलावा 19 लोगों की मौत जमीन पर भी हुई थी। सिर्फ एक ब्रिटिश यात्री जिंदा बचा।
जांच रिपोर्ट के मुताबिक टेक-ऑफ के दौरान को-पायलट फ्लाइट कंट्रोल कर रहा था और कप्तान ट्रेनिंग मोड में उसे गाइड कर रहे थे। रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि विमान के दोनों इंजनों में ईंधन की सप्लाई अचानक कट गई। जांचकर्ताओं को कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर में यह सुनाई दिया कि किसी ने कहा – “क्यों कट ऑफ किया?” और जवाब मिला – “मैंने नहीं किया।” इससे साफ होता है कि दोनों पायलटों में इस बात को लेकर भ्रम था कि आखिर फ्यूल कट ऑफ स्विच किसने दबाया।
इतना ही नहीं, जांच में यह भी सामने आया है कि दोनों इंजनों को फिर से स्टार्ट करने की कोशिश की गई थी, लेकिन तब तक एक इंजन पूरी तरह बंद हो चुका था और दूसरा भी पूरा पावर नहीं दे पाया। हादसे से ठीक पहले विमान का कंट्रोल छूट गया और वह मेडिकल कॉलेज हॉस्टल की इमारत से टकरा गया।
विशेषज्ञों का कहना है कि फ्यूल कट ऑफ स्विच गलती से दब जाना लगभग असंभव है, क्योंकि उसमें सेफ्टी गार्ड लगा होता है। इसलिए यह हादसा पायलटों की मानवीय गलती, कॉकपिट में तालमेल की कमी और प्रशिक्षण के दौरान हुई चूक का नतीजा माना जा रहा है।
फिलहाल जांच एजेंसी AAIB ने कहा है कि यह सिर्फ शुरुआती रिपोर्ट है और आगे और गहराई से जांच की जाएगी। एयर इंडिया और विमान निर्माता बोइंग के विशेषज्ञ भी जांच में सहयोग कर रहे हैं। हादसे के बाद एयर इंडिया के पूरे 787 बेड़े की सेफ्टी रिव्यू की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।