
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए हाई-वोल्टेज मुकाबले के बाद एक नया विवाद खड़ा हो गया है। मैच के बाद हाथ मिलाने को लेकर उत्पन्न हुए ‘हैंडशेक विवाद’ ने अब गंभीर रूप ले लिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आरोप लगाया है कि मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है। इसी के चलते पाकिस्तान ने चेतावनी दी है कि यदि पायक्रॉफ्ट को रेफरी पैनल से नहीं हटाया गया, तो टीम 17 सितंबर को यूएई के खिलाफ होने वाले मैच का बहिष्कार करेगी।
पाकिस्तान टीम मैनेजर नवीद चीमा के अनुसार, मैच के बाद सामान्य प्रक्रिया के तहत होने वाला टीम शीट का आदान-प्रदान नहीं किया गया। साथ ही उनका दावा है कि पायक्रॉफ्ट ने पाक कप्तान सलमान अली आगा से कहा था कि वे भारतीय कप्तान से हाथ न मिलाएँ। इसे खेल भावना के खिलाफ बताते हुए PCB ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है।
वहीं, भारत की टीम ने इस पूरे मामले पर साफ कहा है कि यदि टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच आगे कोई मुकाबला हुआ, तो भारतीय खिलाड़ी भी हैंडशेक नहीं करेंगे।
यह विवाद अब खेल से आगे बढ़कर राजनीतिक और कूटनीतिक स्वरूप भी लेने लगा है। एशिया कप आयोजकों और आईसीसी पर दबाव है कि स्थिति को जल्द सुलझाया जाए, ताकि टूर्नामेंट की छवि पर असर न पड़े।
 







