Site icon Prsd News

गला कसकर आंखें फोड़कर व जुबान काट कर नृसंश हत्या

Farmers protest 1

Gonda News: खरगूपुर (गोंडा)।दुकान का सामान लेकर वापस आ रहे बाइक सवार व्यक्ति की एक भट्ठे के निकट गमछे से गला कसकर आंखें फोड़कर व जुबान काट कर नृसंश हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।घटना स्थानीय थाना क्षेत्र के पृथ्वीनाथ आर्यनगर मार्ग पर सुसगवां गांव के निकट शिवा ईंट भट्ठे के पास का है।इसी ग्राम पंचायत के मजरा कौवा पुरवा निवासी मुनीजर वर्मा(50) बुधवार देर शाम बाइक से पृथ्वीनाथ चौराहे से अपने घर कौवा पुरवा की ओर जा रहा था।इस बीच शिवा ईंट भट्ठे के पास पूर्व से ही मौजूद हत्यारों ने उसे बाइक से नीचे उतारकर गमछे से गले को कस दिया और धारदार हथियार से उसकी आंख फोड़ दी तथा जुबान काट कर निर्दयता पूर्ण हत्या कर दी।देर शाम हुई घटना की जानकारी लोगों को गुरुवार सुबह शव व बाइक सड़क के किनारे पड़ा होने के बाद हुई।घटना की सूचना पाकर उपनिरीक्षक अखिलेश यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।मृतक की पत्नी जय कुमारी ने बताया कि उसके पति की गमछे से गला दबाने के बाद साजिश के तहत धारदार हथियार से आंख फोड़कर व जुबान काट कर वीभत्स हत्या की गई है। उसने बताया कि उसके पति पास ही के बैदौरा बाजार गांव में चाय की दुकान करते थे।बुधवार को शाम करीब साढ़े सात बजे दुकान बंद कर बेटा पवन कुमार को घर छोड़ने के बाद बाइक से दुकान का सामान लेने पृथ्वीनाथ चौराहा गए थे।सामान लेकर वापस आते समय उनकी हत्या कर दी गई।प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार द्विवेदी ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है।तहरीर मिलने पर मुकदमा कर कार्रवाई की जाएगी।

खरगूपुर (गोंडा)।कौवा पुरवा के मुनीजर वर्मा की अचानक जघन्य हत्या होने के बाद गांव में गम का माहौल है।मृतक के पांच बच्चे हैं।जिसमें कुमकुम (17),पवन कुमार (15),सुधा(12), विमला(8),विजय(4) हैं।सिर से पिता का साया उठने के बाद बच्चों व पत्नी जय कुमारी का रो रो कर बुरा हाल है।मृतक मुनीजर की कमाई से ही घर का खर्चा चल रहा था।इसके अलावा एक बीघे जमीन है वह भी उनके पिता बृज लाल के नाम।जो इस समय बाहर किसी मंदिर पर रहकर अपना जीवन यापन करते हैं।

Brutal murder in Khargupur Gonda
Exit mobile version