Advertisement
दिल्ली (यूटी)लाइव अपडेट
Trending

Red Fort Metro Station के पास हुए कार धमाके में आए नए खुलासे

Advertisement
Advertisement

दिल्ली में Red Fort Metro Station के निकट हुए भयंकर कार धमाके की जांच अब एक ऐसे ज़िले तक पहुँच चुकी है जहाँ चार डॉक्टर शामिल पाए गए हैं। Delhi Police Special Cell की पड़ताल में ये जानकारी सामने आई है कि हरियाणा के एक अस्पताल से जुड़े ये डॉक्टर एक बड़े आतंकी नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं।

जांच रिपोर्ट के अनुसार, रविवार शाम करीब 6:52 बजे हुई धमाके में 9 लोगों की मौत हुई और लगभग 20 लोग घायल हुए थे।  विस्फोट से पहले जिस Hyundai i20 कार का इस्तेमाल हुआ था, वह मिनटों पहले सुनहरी मस्जिद के पास पार्क पायी गयी थी।

इन डॉक्टरों में से एक Dr. Aadil Ahmed Rathor थे, जिनके लॉकर से AK-47 बरामद हुआ और उनके आतंकी संगठनों से संबंध पाए गए।  एक अन्य डॉक्टर Dr. Mujammil Shakil के पास से करीब 2,563 किलो विस्फोटक बरामद हुआ है, जो बम बनाने में उपयोग होने वाले अमोनियम नाइट्रेट से संबंधित है।  इसे देखते हुए इसे एक दुर्घटना से अधिक फिदायीन आतंकी हमला माना जा रहा है।

जांच एजेंसियों का कहना है कि यह मामला सीधे तौर पर इस बात की ओर इशारा करता है कि आतंकवाद अब सिर्फ सीमित संगठनात्मक रूप से नहीं बल्कि “श्वेत कोट” यानी डॉक्टरों के माध्यम से भी फैल रहा है — शिक्षा और प्रतिष्ठा का पर्दा त्योख़ीर में बदल रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
YouTube
LinkedIn
Share