BluPine Energy कंपनी द्वारा बानस कांठा जिले के नेनावा गांव और पाटन जिले के पोराना और भादिया गाँव में युवाओं के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की गयी थी। जिसमे सोलर पावर इंस्टालेशन कोर्स के लगभग 90 युवाओं को स्किल ट्रेनिंग दी गई। ब्लू पाइन पिछले 6 माह से इन ट्रेनिंग कार्यकर्मो को गुजरात की पिछड़े हुए गाँव में चला रही है और अब तक कई युवाओं को प्रशिक्षित करके रोजगार से जोड़ चुकी है। ब्लू पाइन कंपनी द्वारा पाटन जिले में 2 सेंटर ,बानस कांठा जिले में 1 सेंटर और गिर सोमनाथ जिले में भी 2 सेंटर चलाये जा रहे हैं। गिर सोमनाथ में पवन चक्की ऊर्जा से संबंधित कोर्स करवाए गए हैं। ब्लू पाइन एनर्जी कंपनी के सौजन्य से चलाए जा रहे कौशल प्रशिक्षण केंद्रों पर जिसका संचालन PRSD कंपनी के गुजरात राज्य के कोऑर्डिनेटर पवन कुमार व आशुतोष सिंह द्वारा किया गया। आज इन प्रशिक्षण केंद्रों में कोर्स समाप्त होने पर सर्टिफिकेट वितरण का कार्यकर्म किया गया। जिसमे वहां के भादिया , पोराना और नेनावा गाँव के सरपंच व ब्लू पाइन के साइट इंचार्ज और अन्य अधिकारी तथा मिस सुचित्रा बिसेन (मैनेजर, सोशल एंड सस्टेनेबिलिटी, ब्लूपाइन), मिसेज रूही गुप्ता (डिप्टी जनरल मैनेजर-कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन, ब्लूपाइन) एवं ब्लू पाइन एनर्जी के अन्य स्टाफ मौजूद रहे।
इस मौके पे PRSD के एम डी शिवधर दुबे और उनके साथ अमित सागर जी भी दिल्ली ऑफिस से मौजूद रहे। इन सेंटरों पर 6 महीने का प्रशिक्षण कार्यकर्म चलाया गया जो कि अब अच्छे तरीके से समाप्त हो गया और सर्टिफिकेट पाकर छात्र भी बहुत खुश दिखाई दिए। कई छात्रों को पास के ही सोलर प्लांट में काम के अवसर भी मिल गए जिसके बाद उनकी ख़ुशी दुगनी हो गयी। सभी छात्रों ने ब्लू पाइन एनर्जी कंपनी का शुक्रिया किया। गुजरात में अब तक कंपनी ने लगभग 200 युवाओं को प्रशिक्षण दिया है और उन्हें आत्मनिर्भर होने में काफी सहायता दी है।