
समाचार (हिंदी में विस्तृत रूप में)
एलोन मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI ने अपनी नई जनरेटिव AI चैटबॉट सीरीज़ का अगला वर्जन Grok-4 लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है। यह नया मॉडल बुधवार, 10 जुलाई (भारतीय समय अनुसार सुबह 8:30 बजे) लॉन्च होगा। अमेरिका में यह 9 जुलाई की शाम 8 बजे (Pacific Time) लाइवस्ट्रीम के जरिए जारी किया जाएगा।
मस्क की xAI कंपनी ने पहले से ही ग्रोक सीरीज़ के पिछले वर्ज़न (जैसे Grok-1, Grok-3) में कई नए फीचर्स दिए थे। ग्रोक चैटबॉट खास तौर पर अपनी ‘politically incorrect’ यानी बिना लाग-लपेट के बोलने की शैली के लिए चर्चा में रहा है। एलोन मस्क का कहना है कि बाकी AI मॉडल्स में ‘सेंसरशिप’ और पक्षपात होता है, जबकि उनका ग्रोक सच और तथ्यों को बेबाकी से कहेगा—even अगर वो राजनीतिक रूप से असहज क्यों न हो।
Grok-4 में बेहतर reasoning क्षमता, तेज जवाब देने की स्पीड और ज्यादा context समझने की क्षमता जोड़ी गई है। इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह यूजर से ज्यादा ‘real’ और ‘insightful’ बातचीत कर सके।
xAI का कहना है कि उन्होंने नए मॉडल के सिस्टम प्रॉम्प्ट में भी बदलाव किए हैं ताकि यह सरकारी या मीडिया नैरेटिव्स पर सवाल उठा सके और ‘mainstream’ दृष्टिकोण से अलग वैकल्पिक नजरिया भी पेश कर सके। यह बदलाव एलोन मस्क के उस विजन के अनुरूप है जिसमें वो AI को “जागरूक और असहमत” बनने देना चाहते हैं।
विशेष बात यह भी है कि Grok-4 सीधे X (पहले ट्विटर) ऐप पर इंटीग्रेट रहेगा। सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को यह चैटबॉट वहीँ इस्तेमाल करने मिलेगा। इससे X (ट्विटर) को भी एक सुपर-ऐप की तरह पेश करने की मस्क की योजना को बल मिलेगा।
एलोन मस्क की इस घोषणा के बाद AI जगत में बहस शुरू हो गई है कि क्या Grok-4 OpenAI के ChatGPT, Google Gemini या Anthropic के Claude जैसे बड़े मॉडलों को कड़ी टक्कर दे पाएगा। जहां OpenAI के GPT-4 ने बाजार में मजबूत पकड़ बनाई है, वहीं मस्क की टीम ने केवल कुछ महीनों में ग्रोक मॉडल विकसित कर तेजी से लॉन्च किया है।
कंपनी के मुताबिक, इस लॉन्च के दौरान तकनीकी डेमो भी दिखाया जाएगा और डेवलपर्स तथा यूजर्स को लाइव फीचर्स का प्रदर्शन किया जाएगा। इसे X ऐप के जरिये देखा जा सकेगा।