Site icon Prsd News

गोण्डा पुलिस ने 7 वर्षों से गुमशुदा महिला को नेपाल पुलिस के सहयोग से सकुशल परिजनों को किया सुपुर्द

WhatsApp Image 2023 07 10 at 14.05.45

Gonda News: मानव सेवा आश्रम नाम की संस्था जो नेपाल में काम करती है के माध्यम से गोंडा पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला उम्र लगभग 46 वर्ष जो धरमेई थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा की रहने वाली है। वह इस संस्थान में मौजूद है जिस पर थाना इटियाथोक पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही से महिला के परिजनों से सम्पर्क स्थापित कर सूचित किया गया। गोण्डा पुलिस ने नेपाल पुलिस की सहयोग से परिजनों को गुमशुदा महिला (माता जी) को नेपाल से प्राप्त कर अपने घर ग्राम धरमेई थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा लाया गया। अपने माता जी को सकुशल पाकर परिजनों के चेहरे पर मुस्कान लौटी। परिजनों द्वारा यूपी पुलिस व गोंडा पुलिस धन्यवाद ज्ञापित किया है। उक्त सराहनीय कार्य की आम जनमानस द्वारा काफी सराहना की जा रही है।

Exit mobile version