Site icon Prsd News

प्यार में धोखा मिला तो सुसाइड करने पहुंची युवती, जीआरपी जवान ने बचाई जान, वीडियो देख हो जाएंगे हैरान

msg 1532727366 2903

Gonda: गोंडा रेलवे स्टेशन पर गुरुवार शाम एक युवती प्लेटफॉर्म से उतरकर ट्रैक पर दौड़ने लगी। इस दौरान विपरीत दिशा से ट्रेन आ रही थी। यह सब देख स्टेशन पर खड़े यात्री चिल्लाकर युवती को रोकने की कोशिश करने लगे, तभी GRP जवान ने जान जोखिम में डालकर किसी तरह से युवती को बचाता है। इसके 5-6 सेकेंड बाद ट्रेन आ जाती है। पूरी घटना स्टेशन पर लगे CCTV में कैद हो गया है।
दिल्ली जाने वाली 15707 गुरुवार को बारिश के चलते एक घंटे लेट थी। इसी गाड़ी के इंतजार में प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की भीड़ थी। CCTV में दिख रहा है कि अचानक युवती ट्रैक पर दौड़ने लगती है। स्टेशन में मौजूद यात्री उसे देखकर चिल्लाने लगते हैं। मगर, वह दौड़ती ही रहती है।
करीब 100 मीटर बाद लड़की को बचाने के लिए GRP जवान दौड़कर ट्रैक पर कूद पड़ता है और उसे पकड़कर ट्रैक से अलग करने की कोशिश करता है। मगर, युवती ट्रैक से हट नहीं रही थी। इसके बाद जवान ने उसे खींचकर ट्रैक से अलग किया। इसके 2-3 सेकेंड बाद ही आम्रपाली एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर एक पर आकर रुकती है।
22 वर्षीय युवती गोंडा सिटी की रहने वाली है। उसने GRP को बताया कि उसका एक लड़के से अफेयर चल रहा था। सोशल मीडिया के जरिए लड़के से बातचीत हुई थी। वो छत्तीसगढ़ का रहने वाला है। सुबह-सवेरे उससे फोन पर बात हुई, तो उसने ठीक से बात नहीं की।
फिर शाम को लड़के ने युवती को कह दिया कि अब वो उससे कभी भी बात नहीं करेगा। इससे पहले वो कई बार उससे मिल चुकी थी। लड़के ने उसे धोखा दे दिया है। इससे आहत होकर उसने सुसाइड करने का फैसला किया था। वो घर छोड़कर मरने के लिए निकली थी और फिर गोंडा स्टेशन पहुंची गई।
गोंडा जीआरपी निरीक्षक ने बताया कि युवती ने रेलवे ट्रैक पर सामने से आ रही ट्रेन आगे कूदकर सुसाइड करने की कोशिश की। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात सिपाही विपिन पांडे की तत्परता और सूझबूझ से युवती की जान बचाई गई। युवती से उसके घर का पता पूछा गया, परिजनों का फोन नंबर लिया गया। इसके बाद उन्हें सूचना भेजी गई। देर शाम 7 बजे के करीब युवती के परिजन स्टेशन पहुंचे। इसके बाद युवती को उन्हें सौंप दिया गया है।”

Exit mobile version