
"ट्रंप अमेरिका संभालें, हमें हमारे गुरुग्राम की चिंता है"
हरियाणा में भारी बारिश के चलते गुरुग्राम समेत कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। इसी बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अमेरिका और डोनाल्ड ट्रंप को लेकर एक तीखा लेकिन व्यंग्यात्मक बयान दिया है। उन्होंने कहा, “ट्रंप को अमेरिका देखना है तो देखें, हमें तो अपने गुरुग्राम की फिक्र है।”
यह बयान उस वक्त आया जब विपक्षी दलों ने सरकार को बारिश और जलभराव की स्थिति को लेकर घेरा। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुग्राम में जो हालात बने हैं, उन पर सरकार लगातार नजर बनाए हुए है और राहत कार्य तेज़ी से चल रहे हैं।
सैनी ने यह भी जोड़ा कि प्राकृतिक आपदाएं किसी एक देश की नहीं होतीं — “अगर अमेरिका जैसा विकसित देश भी कैलिफोर्निया में बाढ़ से जूझ सकता है, तो हमें भी एकजुट होकर हालात का सामना करना होगा।”
मुख्यमंत्री का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इस पर राजनीतिक प्रतिक्रिया भी तेज हो गई है। कई लोगों ने इसे केंद्र सरकार की विदेश नीति से जोड़कर देखा, तो कुछ ने इसे गुरुग्राम की बदहाल व्यवस्था से ध्यान भटकाने की कोशिश करार दिया।