Site icon Prsd News

केदारनाथ से गुप्तकाशी जा रही हेलीकॉप्टर गढ़ीकुंड (सोनप्रयाग) के जंगलों में क्रैश, 7 यात्रियों की मौत का अंदेशा

helicopter crash 1 1749955061

समाचार विवरण:
आज सुबह लगभग 5:20 बजे, केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी जा रही एक हेलीकॉप्टर गढ़ीकुंड (सोनप्रयाग) के जंगलों में क्रैश हो गई। इस हादसे में 5 वयस्क, 1 बच्चा और पायलट सवार थे, जो उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात के रहने वाले बताए जा रहे हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन SDRF, NDRF और स्थानीय पुलिस द्वारा चुनौतीपूर्ण मौसम और कठिन भू-भाग के बीच जारी है। अभी तक कोई जीवित संकेत नहीं मिले हैं, मगर 7 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है।

सरकार और सिविल एविएशन अथॉरिटीज जांच में जुटी हुई हैं और यात्रियों के परिवारों को सूचित कर दिया गया है। हवा का खराब हाल और दुर्गम इलाकों की वजह से बचाव कार्य कठिन दौर से गुजर रहा है ।


मुख्य बिंदु –

Exit mobile version