Site icon Prsd News

भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम: 12 मई को फिर होगी DGMO स्तर की वार्ता

681f47808f24f vikram misri exposes pak lies 103259400 16x9 1

भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम की घोषणा की गई है। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बताया कि आज दोपहर 3:35 बजे दोनों देशों के DGMO (Director General of Military Operations) के बीच वार्ता हुई, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि आज शाम 5 बजे से दोनों देश थल, जल और आकाश में सभी सैन्य गतिविधियाँ रोक देंगे।

इससे पहले, 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था। भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमले किए थे, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने भी सैन्य कार्रवाई की थी।

अंतरराष्ट्रीय दबाव और मध्यस्थता के बाद, दोनों देशों ने युद्धविराम की सहमति दी है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इस समझौते की पुष्टि की है, जिसे उन्होंने ‘पूर्ण और तत्काल युद्धविराम’ बताया है।

अगली वार्ता 12 मई को होगी, जिसमें दोनों देशों के DGMO फिर से मिलेंगे।

Exit mobile version