Site icon Prsd News

इंडिगो को 1 हजार करोड़ रुपए का नुकसान, 8 दिन में करीब 5 हजार फ्लाइट्स रद्द — कब खत्म होगा संकट

indigo 1

IndiGo एयरलाइंस की लगातार हो रही फ्लाइट रद्दियों ने कारोबार-पर्यटन जगत को झटका दिया है: पिछले 8 दिनों में करीब 5,000 उड़ानें रद्द हो चुकी हैं, जिससे उद्योग, पर्यटन, होटलों और आयोजनों सहित तमाम सेक्टरों को लगभग 1,000 करोड़ रुपये तक का अनुमानित नुकसान हुआ है।

क्या संकट से निकास दिख रहा है?

यात्रियों व उद्योग-क्षेत्र के लिए संदेश

Exit mobile version