Site icon Prsd News

जीतन राम मांझी का चौका देने वाला बयान — तेजस्वी-राहुल पर हमला, NDA में भविष्य पर कर दिया बड़ा दावा

majhi

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के नेता और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बिहार चुनाव को लेकर महागठबंधन और कांग्रेस पर तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने खुद को मुख्यमंत्री चेहरा घोषित कर लिया है, जबकि राहुल गांधी महागठबंधन की असल राजनीति को छिपा रहे हैं।


मांझी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी का “संविधान बचाओ” अभियान केवल दिखावा है और उनका कथन असल में बिहार की जनता को गुमराह करने की रणनीति है। 
वहीं, सीट-बाँटवारे को लेकर एनडीए में नाराज़गी झेल रहे मांझी ने साफ कहा है कि उनकी पार्टी की मांग १५ सीटों की थी, लेकिन उन्हें केवल छः सीटें मिली हैं।


फिर भी उन्होंने यह भी कहा है कि एनडीए के साथ उनका रिश्ता कायम रहेगा — पूर्ण समर्थन के साथ, लेकिन अपनी माँगों को लेकर भी खड़े रहेंगे।

Exit mobile version