Site icon Prsd News

उदयपुर फाइल्स विवाद: दर्जी कन्हैयालाल के बेटे यश साहू का बयान – ‘फिल्म में सच दिखाएं, राजनीति न हो’

raj

उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की हत्या पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ को लेकर इन दिनों काफी विवाद खड़ा हो गया है। इस विवाद के बीच कन्हैयालाल के बेटे यश साहू का बयान सामने आया है।

यश साहू ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें फिल्म बनने से कोई ऐतराज नहीं है। बल्कि वे चाहते हैं कि इस मामले की सच्चाई देश और दुनिया के सामने आए। लेकिन उन्होंने साफ कहा कि फिल्म में सच्चाई दिखाई जाए, किसी भी तरह की राजनीति या तोड़-मरोड़ न हो।

यश ने कहा – “हमने बहुत बड़ा दुख झेला है। मैं चाहता हूं कि जो हुआ है वही दिखाया जाए। अगर फिल्म में राजनीति कर दी, कुछ और दिखा दिया तो यह गलत होगा। यह हमारे जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा होगा।”

उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म बनाने वालों ने उनसे संपर्क नहीं किया। यश साहू के मुताबिक, “हमसे कोई बात नहीं की गई। अगर फिल्म में हमारे परिवार की बात हो रही है, तो हमें भी बताया जाना चाहिए। यह हमारा हक है।”

यश ने अपील की कि अगर फिल्म बनाई ही जा रही है तो उसमें तथ्यों के साथ ईमानदारी बरती जाए। उन्होंने कहा कि उनके पिता की हत्या बेहद दर्दनाक थी और इस घटना ने उनके पूरे परिवार को तोड़ दिया।

इधर राजस्थान में इस फिल्म को लेकर सियासी घमासान भी तेज हो गया है। कुछ संगठन और नेता इस फिल्म को पीड़ित परिवार के साथ न्याय की दिशा में उठाया गया कदम मान रहे हैं। वहीं कुछ संगठन और विपक्षी दल इसे समाज में नफरत और तनाव फैलाने की कोशिश बता रहे हैं।

सरकार और पुलिस भी इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं। प्रशासनिक स्तर पर यह कहा जा रहा है कि किसी भी स्थिति में कानून व्यवस्था बिगड़ने नहीं दी जाएगी।

Exit mobile version