Site icon Prsd News

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर PM मोदी ने साधा निशाना, ‘विपक्ष अपना पैर पत्थर पर मारने में माहिर’

download 12 1

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को संसद भवन परिसर में आयोजित एनडीए की संसदीय दल की बैठक में भाग लिया। बैठक के दौरान भाजपा और सहयोगी दलों के सांसदों ने पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया। यह स्वागत हाल ही में सफल रहे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और सरकार की कूटनीतिक एवं सैन्य सफलताओं के मद्देनज़र किया गया।

बैठक की शुरुआत ‘भारत माता की जय’ और ‘मोदी-मोदी’ के नारों के साथ हुई। प्रधानमंत्री के स्वागत में सभी सांसद खड़े होकर तालियां बजाते नज़र आए। बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा करते हुए कहा कि यह सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि भारत की नई सुरक्षा और सामरिक नीति की झलक है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आतंकवाद, अलगाववाद और घुसपैठ जैसे मुद्दों पर पूरी मजबूती से काम कर रही है।

बैठक के दौरान पीएम ने भाजपा सांसदों को अनुशासन बनाए रखने, लोगों से जुड़ने और संसद सत्र के दौरान विपक्ष के सवालों का तथ्यों के साथ जवाब देने की सलाह दी। उन्होंने विशेष रूप से जम्मू-कश्मीर, पूर्वोत्तर और सीमावर्ती राज्यों में चल रहे विकास कार्यों और सुरक्षा अभियानों का भी उल्लेख किया।

संसदीय दल की इस बैठक को आगामी चुनावों और संसद सत्र की रणनीति के लिहाज से अहम माना जा रहा है। इसमें गठबंधन के अंदर एकजुटता को दर्शाने की भी कोशिश की गई।

Exit mobile version