Site icon Prsd News

एनजीटी में हुई शिकायत पर बोले बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह

2023 7image 16 25 516077995b

बृजभूषण शरण सिंह ने एक बार फिर पहलवानों पर चुटकी लेते हुए हमला बोला है। उन्होंने कविता गाते हुए कहा- “7 महीना पहले एक पहाड़ टूट पड़ा था, मेरे ऊपर समझने वाले समझ गए होंगे सच है, विपत्ति जब आती है कायर को ही दहलाती है, सूरमा नहीं विचलित होते, पल एक नहीं धीरज होते, संकट का चरण न कहते हैं जो आ पड़ता है सब सहते हैं।”भाजपा सांसद बेलसर विकास खण्ड में जगदम्बा शरण सिंह महाविद्यालय में आयोजित एक प्रतिभा सम्मान समारोह बच्चों को संबोधित कर रहे थे। जहां उन्होंने एक बार फिर पहलवानों के आरोपों पर चुटकी लेते हुए प्रहार किया है।एनजीटी में हुई शिकायत पर सांसद बृजभूषण सिंह ने कहा दुर्भाग्य कि मेरे खिलाफ शिकायत फाइल हुई, बिना शिकायतकर्ता की पहचान शिकायत फाइल हुई, मैं और मेरे परिवार का बालू खनन से वास्ता नहीं, उन्होंने कहा हरियाणा का नाम लेता है तो गुस्सा आता है, कुश्ती संघ का चुनाव हम फिर से जीतेंगे और वाराणसी के संजय सिंह अध्यक्ष बनेंगे ।

Exit mobile version