Site icon Prsd News

पहलगाम आतंकी हमला: PoK में सक्रिय 42 लॉन्च पैड, LoC पर हाई अलर्ट​

gettyimages 1241432889 612x612 1

Indian Army Soldiers, CRPF and Jammu and Kashmir Police take stand alert near Gunfight site in Tulibal Sopore District Baramulla Jammu and Kashmir India on 21 June 2022. (Photo by Nasir Kachroo/NurPhoto via Getty Images)

22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक शामिल हैं। 17 अन्य घायल हुए हैं। इस हमले के बाद भारत-पाकिस्तान सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता बढ़ा दी है।​

इंटेलिजेंस सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में 42 आतंकी लॉन्च पैड सक्रिय हैं, जिन पर 110 से 130 आतंकी मौजूद हैं। इनमें से 70-75 आतंकी कश्मीर घाटी में और 60-65 आतंकी जम्मू के राजौरी क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन गतिविधियों के मद्देनजर, नियंत्रण रेखा (LoC) पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

भारतीय सुरक्षा बलों ने पहलगाम और आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान तेज कर दिया है, और आतंकियों की तलाश जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब की यात्रा बीच में छोड़कर दिल्ली लौटकर उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। गृह मंत्री अमित शाह ने श्रीनगर जाकर स्थिति का जायजा लिया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।​

Exit mobile version