Site icon Prsd News

भारत के जनरल की ‘नक्शे से मिटा देने’ वाली चेतावनी पर भड़की पाकिस्तानी सेना, जनरल आसिम मुनीर बोले– “पाकिस्तान का हर कोना वार करने को तैयार”

654789

भारत और पाकिस्तान के बीच बयानबाज़ी का सिलसिला एक बार फिर गर्मा गया है। भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी के “पाकिस्तान को नक्शे से मिटा देने” वाले बयान के बाद पड़ोसी देश की सेना भड़क उठी है। पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर ने भारत को खुली चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर किसी ने पाकिस्तान को कमज़ोर समझने की गलती की, तो हम ऐसा जवाब देंगे जो इतिहास में दर्ज हो जाएगा।

इस्लामाबाद में सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान की सेना “हर तरह के खतरे” का मुकाबला करने के लिए पूरी तरह तैयार है। जनरल मुनीर ने कहा, “हमारे दुश्मन जान लें कि पाकिस्तान किसी भी समय, किसी भी दिशा में और किसी भी कोने तक वार करने की क्षमता रखता है। अगर हम पर हमला हुआ तो जवाब ऐसा होगा जो दुश्मन की पीढ़ियां याद रखेंगी।”

पाकिस्तानी सेना ने भारत के बयान को “गैर-जिम्मेदाराना और भड़काऊ” बताया है। उनका कहना है कि भारत को यह नहीं भूलना चाहिए कि दोनों देश परमाणु शक्ति संपन्न हैं और किसी भी तरह की सैन्य गलती पूरे उपमहाद्वीप को गंभीर संकट में डाल सकती है।

दरअसल, हाल ही में भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा था कि पाकिस्तान अगर आतंकवाद को बढ़ावा देना बंद नहीं करता, तो “उसे नक्शे से मिटाने में ज़्यादा समय नहीं लगेगा।” इस बयान के बाद पाकिस्तान में राजनीतिक और सैन्य हलकों में हड़कंप मच गया। अब आसिम मुनीर का यह तीखा बयान उसी का जवाब माना जा रहा है।

रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि यह बयानबाज़ी दोनों देशों के बीच पहले से तनावपूर्ण रिश्तों को और अधिक जटिल बना सकती है। हालांकि भारत की ओर से फिलहाल इस पाकिस्तानी बयान पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Exit mobile version