
ओडिशा में पुरी के पवित्र “रथयात्रा” त्योहार के दौरान भीड़ में भगदड़ मचने से तीन लोगों की मौत हो गई और लगभग 50 अन्य घायल हुए। इस घटना के बाद राज्य सरकार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पुरी के उप पुलिस आयुक्त (DCP) विष्णु चरण पति और पुलिस कमांडेंट अजय पाधी को निलंबित कर दिया, साथ ही जिला उपायुक्त (DM) और पुलिस अधीक्षक (SP) को उनके पदों से हटाकर अन्यत्र स्थानांतरित कर दिया गया है ।
घटनास्थल पर मौजूद गवाहों ने बताया कि रथयात्रा के समय चक्कियों की कतार टूटने और ट्रकों द्वारा मार्ग अवरुद्ध करने जैसी व्यवस्थागत चूक हुई, जिसके परिणामस्वरूप अचानक भारी भीड़ में भगदड़ मची । स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिए गए आंकड़ों के अनुसार, तीन लोगों की मौत हुई और 50 से अधिक घायल अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से 12 की हालत गंभीर बताई गई
मुख्यमंत्री मोहन चरण माजी ने इस हादसे के लिए क्षमायाचना की और कहा कि अपराधियों के खिलाफ कठोर जांच की जाएगी, साथ ही दोषियों को भी कड़ी सजा दी जाएगी । वहीं, विपक्षी कांग्रेस पार्टी और पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस घटना को “गंभीर लापरवाही” करार देते हुए सुरक्षा प्रबंधों की सख्त समीक्षा की मांग की है ।