Site icon Prsd News

हत्या से पहले प्लानिंग पूरी: सोनम फोन पर थी, राज कफ़न लेकर पहुंचा

Raja Sonam Raghuvanshi 2

मेघालय में शनिचर (23 मई 2025) को हुई हादसे या हत्या की पहली घटना के कुछ ही देर बाद, राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाहा ने हत्या की साजिश रची। आरोप है कि राज ने हत्यारों को ₹50,000 सुपारी दी थी और सोनम लगातार फोन से लोकेशन अपडेट देती रही थी।

अब जयदात पुलिस दोनों आरोपियों को अधिक पूछताछ के लिए हिरासत में रखे हुए है, जबकि प्रमुख चार्जशीट दाखिल की तैयारी है ।

Exit mobile version