Site icon Prsd News

राजा रघुवंशी हत्याकांड: पत्नी सोनम की मौजूदगी में दो डाव से तीन वार, क्राइम सीन रीक्रिएशन में हुआ खुलासा

dav

मेघालय के मशहूर पर्यटन स्थल सोहरा में इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या की गुत्थी सुलझती नजर आ रही है। 23 मई 2025 को हुई इस वारदात में अब तक के सबसे चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं।

पुलिस जांच के अनुसार, राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी भी हत्या के समय मौके पर मौजूद थी। क्राइम सीन रीक्रिएशन के दौरान सोनम ने स्वीकार किया कि उसने पार्किंग एरिया में ही कातिलों को राजा पर हमला करने का इशारा किया था। जैसे ही राजा पर पहला वार हुआ और वह लहूलुहान हो गया, सोनम चिल्लाते हुए पीछे हट गई — लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

पुलिस ने बताया कि इस हत्या को अंजाम देने के लिए दो डाव (माचेटे जैसे हथियार) का इस्तेमाल किया गया। तीन हमले किए गए, और फिर शव को गहरी खाई में फेंक दिया गया।

जांच में यह भी सामने आया है कि “विशाल” नाम के व्यक्ति ने राजा पर पहला वार किया था। हमले के समय राजा ने खुद को बचाने की कोशिश की थी, लेकिन वह असफल रहा।

Exit mobile version