
गोंडा
Trending
हलधरमऊ विकास क्षेत्र का लाल सीमा पर हुआ शहीद
हलधरमऊ विकास क्षेत्र का लाल सीमा पर हुआ शहीद
Advertisement
Advertisement
गोंडा। देश की रखवाली में तैनात हलधरमऊ विकास क्षेत्र का लाल देश की सीमा पर शहीद हो गया। हलधरमऊ विकास क्षेत्र के ग्राम गद्दोपुर निवासी पूर्व विधायक स्व.भगेलू सिंह के पौत्र अजय प्रताप सिंह पुत्र स्व.धर्मपाल सिंह सीआरपीएफ में सेवारत था जिसकी इन दिनों तैनाती श्रीनगर में थी। मिली सूचना के मुताबिक देश की रखवाली में तैनात हलधरमऊ क्षेत्र का का लाल देश की सीमा पर शहीद हो गया। वह छुट्टी लेकर घर आने की तैयारी कर रहा था। इसी बीच इसके आने के पहले उसके शहादत की खबर आ गई।