Advertisement
क्रिकेटलाइव अपडेट
Trending

भारत में Shubman Gill की कप्तानी

Advertisement
Advertisement

हाल ही में पूर्व सेलेक्टर Salil Ankola ने खुलासा किया है कि Shubman Gill को भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान बनाने की योजना 2023 में ही तैयार हो चुकी थी — मतलब, यह फैसला अचानक नहीं लिया गया, बल्कि यह लंबे समय से तय था।

Ankola के मुताबिक, 2023 में Gill के इंटरनेशनल करियर की शुरुआत के साथ ही चयन समिति, टीम मैनेजमेंट और सीनियर खिलाड़ियों ने विचार किया था कि अगर रोहित शर्मा के बाद कप्तानी बदलनी पड़ी, तो Gill को आगे बढ़ाया जाए।

इस खुलासे से उन दावों पर विराम लग गया, जिनमें कहा जा रहा था कि Gill को इस उच्च पद पर लाने में कोच Gautam Gambhir या हाल की तकनीकी चर्चाओं की वजह थी। Ankola ने साफ़ कहा कि Gambhir कोच बनने से लगभग दो साल पहले ही Gill कप्तानी रडार पर थे।

Gill ने जब कप्तानी की कमान संभाली — खासकर इंग्लैंड दौरे में — तो उन्होंने बल्ले और अपनी खेल गति से साबित किया कि BCCI की इस प्लानिंग में दम है। Ankola ने कहा कि Gill ने उस मजबूत दबाव में भी प्रदर्शन करके दिखाया: “अगर कोई खिलाड़ी इंग्लैंड जैसी परिस्थितियों में इतनी बड़ी सीरीज में 750 से ज़्यादा रन बना सकता है, तो उस खिलाड़ी की मानसिक ताकत पर सवाल नहीं उठाया जा सकता।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
YouTube
LinkedIn
Share