अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्विट्जरलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकॉनॉमिक फोरम के दौरान भारत-अमेरिका व्यापार (ट्रेड) समझौता को लेकर सकारात्मक संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच जल्द ही एक “बेहतरीन और फायदेमंद” ट्रेड डील होने वाली है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए उनके मन में बहुत सम्मान है।
ट्रंप ने मीडिया से बातचीत में कहा, “आपके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है. वह एक बेहतरीन शख्स हैं और मेरे दोस्त हैं। हम एक अच्छी डील (good deal) करने जा रहे हैं।” इस बयान में दोनों देशों के बीच व्यापारी रिश्तों को मजबूत करने की उम्मीद झलकती है।
हालांकि पिछले साल टैरिफ विवाद की वजह से व्यापार वार्ता मुश्किलों में फँसी थी — जब ट्रंप ने भारतीय वस्तुओं पर 50 प्रतिशत तक टैरिफ लगा दिया था — लेकिन अब ट्रंप ने फिर से सकारात्मक रुख अपनाया है और बातचीत को आगे बढ़ाने पर जोर दिया है।
भारत और अमेरिका दोनों का लक्ष्य है कि 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को 500 अरब डॉलर से ज्यादा तक पहुँचाया जाए। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए दोनों देशों के बीच बातचीत और व्यापार नीति पर और काम जारी रहेगा।
ट्रंप के इस बयान से संकेत मिलता है कि व्यापार समझौते को लेकर नवीन दौर की वार्ता दोनों देशों के आर्थिक सहयोग को बढ़ावा दे सकती है और वैश्विक स्तर पर आर्थिक साझेदारी को मजबूत कर सकती है।
