Site icon Prsd News

रातभर की साजिश: बुलंदशहर में पत्नी ने पति को खिलाए नशीले पदार्थ, फिर बुलाए दो अज्ञात व्यक्ति

download 5 4

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के अनूपशहर थाना क्षेत्र के ग्राम मऊ में एक ज़हरीले प्रयास की जानकारी मिलने से गांव में हड़कंप मच गया। घटना 6 अगस्त 2025 की रात लगभग 11 बजे की है। आरोप है कि महिला आरती ने अपने पति ऋषिपाल को रात के खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर बेसुध कर दिया। माना जाता है कि वह मजदूरी करके दिल्ली से लौटे थे—लेकिन अब इस जहरीले मंसूबे की वजह से बेहोश हालत में मिले। इस बीच, महिला ने दो अज्ञात व्यक्तियों को घर बुलाया और फिर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की, साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए गले में रस्सी से फंदा तक लगाई। पति की चीख सुनते ही पड़ोसी मौके पर पहुंचे।

गंभीर हालत में ऋषिपाल को पहले अनूपशहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे बुलंदशहर रेफर किया गया, और अंततः दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में उपचार जारी है। अगले दिन यानी 7 अगस्त सुबह करीब 11 बजे परिजनों और गांववालों ने थाने में जाकर पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की। कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि तहरीर मिल चुकी है और मेडिकल रिपोर्ट तथा जांच के आधार पर आगे कार्रवाई शुरू हो जाएगी। पुलिस ने यह भी बताया कि आरती पहले भी कुछ पड़ोसियों के खिलाफ केस दर्ज करा चुकी है, और चौकी प्रभारी ज्ञानेश मौके पर जांच कर चुके हैं।

Exit mobile version