Site icon Prsd News

यूपी बोर्ड परीक्षा की तारीखों का हुआ ऐलान, इस दिन से होंगी शुरू

WhatsApp Image 2023 12 07 at 17.33.19 5fb9b5b4

यूपी बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। दसवीं और बारहवीं की परीक्षा इस बार 22 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं. दोनों परीक्षाएं 9 मार्च को खत्म भी हो जाएंगी।
बताया जा रहा है कि इस बार लोकसभा चुनाव को देखते हुए 9 मार्च तक सभी परीक्षाएं खत्म करने के लिए कहा गया था। यूपी बोर्ड नहीं चाहता था कि परीक्षाएं चुनाव के साथ करवाई जाएं, इसी वजह से इस बार समय से कुछ पहले एग्जाम होने जा रहे हैं।
इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए कुल 55 लाख 8 हजार 206 छात्रों ने पंजीकरण कराया है, हाईस्कूल में 15 लाख 71 हजार 686 छात्र और 13 लाख 75 हजार 638 छात्राओं को मिलाकर कुल 29 लाख 47 हजार 324 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. वहीं इंटरमीडिएट में 14 लाख 12 हजार 806 छात्र और 11 लाख 48 हजार 76 छात्राओं को मिलाकर कुल 25 लाख 60 हजार 882 परीक्षार्थीयों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जबकि पिछले साल हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में कुल 58 लाख 84 हजार 634 परीक्षार्थियों का पंजीकरण हुआ था.

Exit mobile version