
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए India women’s cricket team ने New Zealand women’s cricket team को 53 रनों से मात देकर ICC Women’s Cricket World Cup 2025 में सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया। स्थल था D.Y. Patil Sports Academy, नवी मुंबई।
बारिश के चलते न्यूज़ीलैंड की पारी को 44 ओवर में सीमित कर दिया गया। उन्हें 325 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन वे 8 विकट खोकर केवल 271 रन ही बना पाई।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में 3 विकट पर 340 रन बना डाले — यह महिला वर्ल्ड कप में अब तक भारतीय टीम का सबसे बड़ा स्कोर था। प्रमुख योगदान में Smriti Mandhana ने 95 बॉल पर 109 रन और Pratika Rawal ने 122 रन बनाए।
न्यूज़ीलैंड की पारी में आरंभ में जल्दी विकेट गिरने से उनकी पारी पटरी से उतर गई। भारत की गेंदबाज़ी ने महत्वपूर्ण लीपटैक्स ली और टीम ने बड़ी जीत दर्ज की।
सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला उस टीम से होगा, जो 25 अक्टूबर को South Africa women’s cricket team और Australia women’s cricket team के बीच होने वाले मुकाबले का विजेता होगी।



