
गोंडालाइव अपडेट
धानेपुर क्षेत्र में युवक की चाकू घोंपकर की गई हत्या, इससे पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप
Advertisement 
Advertisement 
गोंडा। धानेपुर थानाक्षेत्र अन्तर्गत शौच हेतु गए एक युवक की कल शाम को चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई ,मामले की सूचना पर आला अधिकारियों ने पहुंचकर छानबीन शुरू कर दिया है।
मामला धानेपुर क्षेत्र के बचईपुर से का है। यहां सद्दाम उम्र 30 वर्ष शौच हेतु गया था,जहां पर उसकी चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई।इस मामले की सूचना पर थानाध्यक्ष धानेपुर व क्षेत्राधिकारी सदर ने पहुंचकर छानबीन की तथा जांच हेतु फील्ड यूनिट और खोजी कुत्ता को भी मौके पर भेजा गया। एएसपी शिवराज के मुताबिक घटना स्थल से पुलिस को महिला की चप्पल और एक संदिग्ध डिब्बा मिला है। उसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा।



