ब्रेकिंग न्यूज बरेली
आज रात करीब 2 बजे धर्मेद्र पुत्र शेर सिंह व पड़ोसी सत्यप्रकाश मिश्रा कुडका नगरिया जी के घर में कुछ चोर घुस आए चोरों ने घर में घुस कर लूटपाट की उनके परिवार के लोग गहरी नींद में सोते रहे उसके बाद चोर घर मै घुस आया सभी लोग गहरी नींद में सो रहे थे चोर ने एक सोने की चैन ब दो नकली हार एक पायल ब कुछ नगदी पैसे निकाल लिए अचानक मेरे दो भाई खटखटाहट की आवाज में जाग गए इतने में चोर भाग खड़ा हुआ दोनों लोगों ने चोर का पीछा किया तो चोर ने इन पर जानलेवा हमला किया जिसमें 1 लोग घायल भी हो गए चोर भागने में सफल रहा कुछ समय बाद पुलिस के अधिकारी थाना शेरगढ़ जनपद बरेली को सूचना की जानकारी मिली तो तुरंत मौके पर पहुंच कर उस जगह का मुयाना किया.