गोंडा। जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार के निर्देश पर सोमवार को जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव के साथ तहसीलदार तरबगंज पुष्कर मिश्रा व तहसीलदार करनैलगंज नरसिंह नारायण वर्मा ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर जानकारी लिया। निरीक्षण के दौरान कुल 19 ग्राम पंचायतो के 117 मजरे बाढ़ से प्रभावित मिले। इसमें तरबगंज की 18 ग्राम पंचायतों के 112 मजरे व करनैलगंज की एक ग्राम पंचायत के 5 मजरे सामिल हैं।
दोनों तहसीलों के कुल 13993 जनसंख्या बाढ़ से प्रभावित है जिसके लिए प्रशासन द्वारा 106 नावें लगाई गई हैं। क्षेत्र में 24 मेडिकल टीम कार्यरत है। अधिकारियों ने बताया कि 811 क्लोरीन टेबलेट, 322 ओआरएस पैकेट व 85 तिरपाल, वाटर प्रूफ प्लास्टिक बैग में 10 किलो आंटा, 10 किलो चावल,10 किलो आलू, 5 किलो लैय्या, 2 किलो भूना चना, 2 किलो अरहर दाल, आधा किलो नमक, 250 ग्राम हल्दी, 250 ग्राम धनिया, एक पैकेट मोमबत्ती, एक पैकेट माचिस, 10 पैकेट बिस्कुट, एक लीटर रिफाइंड तेल, दो नहाने का साबुन, एक किलो गुड़ आदि का वितरण किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि बाढ़ से प्रभवित गांव के लोगों को हर सुविधा मुहैया कराई जा रही है। किसी तरह की समस्या नही होने दी जायेगी।