
नवाबगंज,(गोण्डा ) नगर स्थित गोण्डा अयोध्या हाइवे मार्ग पर गाँधी विद्यालय के सामने पटरी पर एक बोरे में कोई सामान 3 दिनों से रखा हुआ है किन्तु इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. आते जाते सभी लोग देखकर नजरन्दाज कर रहे हैं. रविवार को इसकी सूचना लौवावीरपुर निवासी राजेश तिवारी ने थाने के वाट्सप नंबर दिया किन्तु सुबह दी गयीं सूचना के बाद भी शाम तक कोई ध्यान नहीं दिया गया. जबकि लोग अब तरह तरह की चर्चा भी कर रहे हैं.