मनकापुर(गोण्डा)।शुक्रवार देर शाम 25वर्षीय युवक की ट्रेन से गिर मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जामा तलाशी लेने पर मृतक की पहचान जेब मे मिली मोबाइल से हुई।
शुक्रवार को मनकापुर-अयोध्या रेलवे मार्ग पर स्थित ग्राम भिटाैरा के मजरा अंगनीपुरवा के पास रेलवे ट्रैक के बगल गढ़ढे में 25वर्षीय युवक का शव मिलने पर पुलिस ने मृतक के पेंट की जेब से 19500रुपया नगदी व एक पर्चा मिला जिस पर तीन-चार मोबाइल नंबर मिला।एक नम्बर डायल करने पर बभनान एक ईट भठ्ठा के मुनीम से वार्त्ता होने पर मृतक की पहचान रानू साहू झारखंड के रुप में हुई।भट्ठा के मुनीम ने बताया कि भठ्ठा पर रानू काम करता था।मेरे द्वारा परसा तिवारी रेलवे स्टेशन से मृतक समेत12लोगो को ट्रेन बैठा कर झारखंड रवाना किया गया था।पुलिस शव का पंचनामा भर कर सुबह पीएम के लिये भेजेगी।वही प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि मुनीम के मोबाइल पर सम्पर्क होने पर शव की पहचान हुई है।