कटरा बाजार (गोंडा)। बहला फुसलाकर भगाई गई नाबालिग लड़की को बरामद करने में पुलिस नाकाम दिखी। पीड़ित मां लड़की के बरामदगी के लिए थाने से लेकर पुलिस महानिदेशक तक के चौखट पर गुहार लगा चुकी है। लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ कोई सुराग तक नही लगा। मामला थाना क्षेत्र कटरा बाजार के एक गांव का है जहाँ नाबालिग लड़की की बरामदगी के लिए माँ दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। 22 फरवरी को नाबालिग लड़की के भाई ने थाने में दी हुई तहरीर मे गांव के ही रहने वाले अजय सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा है था कि उसकी नाबालिग बहन को बहला फुसलाकर भगा ले गये है। तहरीर के आधार पर अजय सिंह के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ विधानसभा चुनाव का हवाला देकर पुलिस मामले को टालती रही। सुनवाई न होते देख महिला ने पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस महानिदेशक को शिकायत पत्र देकर बहन की बरामदगी के लिए गुहार लगाई पर अभी तक मामले मे पुलिस को सफलता नही मिली। पीडित महिला ने बताया कि पुलिस उनके घर आकर उल्टा सवाल करती है कि लड़की का कुछ पता चला कि नही। मामले मे कारवाई न होते देख पीडि़त महिला ने थाने के सामने आत्मदाह करने की धमकी दी है। उक्त मामले मे क्षेत्राधिकारी मुन्ना उपाध्यय ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान मे नही था मामले की जांच कराकर नाबालिग लड़की की बरामदगी जल्द कराई जायेगी।
Categories