कार सवार को डंपर ने लखनऊ- हुजुरपुर मार्ग पर रौंदा ,तीन लोगो की अस्पताल ले जाते समय मौत, दो घायल
![](https://prsdnews.in/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Image-2023-03-01-at-15.40.52-780x470.jpeg)
गोंडा/कटरा बाजार। मंगलवार देर रात लगभग 2 बजे लखनऊ से बारात से लौट रहे कार सवार को डंपर ने लखनऊ- हुजुरपुर मार्ग पर खिंदूरी गांव के पास रौंद दिया। जिसमें बैठे 5 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिसमें तीन लोगो की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। दो लोगों का इलाज बहराइच के निजी अस्पताल में चल रहा है। थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि लखनऊ से बारात से लौट रहे कार सवार यूपी 32 एबी 5977 को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें बैठे हुजुरपुर थाना अंतर्गत आदिल पुर गुलरिया गांव के राघवेंद्र सिंह (49),करमुल्लापुर गांव निवासी आशीष जायसवाल (45),यादवपुर मतैया गांव के देवेंद्र सिंह (36) की बहराइच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिरैया ताड़ ले जाते समय रास्ते मे मौत हो गई। वही करमुल्लापुर गांव निवासी देवी बक्श सिंह,रमाकांत विशकर्मा का उपचार बहराइच के अस्पताल में किया जा रहा है।
राघवेंद्र सिंह के शव को हुजूरपुर थाने की पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा वही आशीष जायसवाल व देवेंद्र सिंह के शव को करनैलगंज पुलिस द्वारा पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।