गोंडालाइव अपडेट
दस वर्षीय बच्चे का कुएं में डूबकर मौत।
करनैलगंज गोंडा। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत एक गांव में खेलते खेलते एक दस वर्षीय बच्चा कुएं में गिर गया जब लोग उसे निकालते तब तक कुएं में डूबकर उसकी मौत हो गई। बच्चे की मौत से परिवार में मातम छा गया।
मामला क्षेत्र के नचनी गांव का है। ग्रामीणों के मुताबिक अवधेश कुमार गोस्वामी का 10 वर्षीय लड़का गांव में खेलते खेलते अचानक कुएं में गिर गया जब तक लोग उसे बाहर निकालते तब तक उसकी कुएं में मौत हो गई। बच्चे की मौत से परिवार सहित पूरे गांव में मातम छा गया