लाइव अपडेट

प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत, पिता ने इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप

गोंडा। इलाज के दौरान एक युवक की अस्पताल में मौत हो गई। मृतक के पिता ने चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुये प्रार्थना पत्र दिया है। थाना कटरा बाजार अंतर्गत ग्राम बनगांव के मजरा निर्मल पुरवा निवासी गोकुल प्रसाद ने सीएचसी अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया है। इसमें कहा गया है कि सोमवार को वह अपने पुत्र पवन कुमार पांडेय का इलाज कराने के लिये करनैलगंज में संचालित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया था।

जांच कराने के बाद चिकित्सक ने पेट में कुछ तकलीफ के आलावा सब नार्मल बताते हुये इलाज शुरू कर दिया। मंगलवार को करीब 11 बजे चिकित्सक द्वारा इजेक्शन दिया गया। उसके बाद संदिग्ध परिस्थिति में पवन कुमार की मौत हो गई। इस पर चिकित्सक समेत अस्पताल के कर्मचारी भाग निकले। देखते ही देखते वहां भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।

सीएचसी अधीक्षक डॉ. मोहम्मद मुदस्सिर ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है जिसकी सूचना उच्चधिकारीयों को दी गई है। उन्होंने बताया कि सूचना का संज्ञान लेकर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी आ रहे हैं। उनके आने के बाद हॉस्पिटल सील करके कार्रवाई शुरू की जायेगी। कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्ट मार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
YouTube
LinkedIn
Share