गूलर के पेड़ में फाँसी लगाकर 35 वर्षीय युवक ने समाप्त की जीवनलीला
थाना क्षेत्र परसपुर अन्तर्गत डलयीपुरवा में एक व्यक्ति ने गले मे फंदा डालकर जीवनलीला समाप्त कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार परसपुर क्षेत्र के डलयीपुरवा बसन्तपुर निवासी ओमप्रकाश ने पुलिस को फौती सूचना देकर अवगत कराया कि उसका छोटा भाई धनीराम पुत्र पाटनदीन गाँव मे घर के समीप लगे गूलर के पेड़ पर चढ़कर मच्छरदानी का फंदा बनाकर गले मे डालकर लटक गया। हल्ला गुहार सुनकर गाँव के लोंगो ने पहुंचकर फंदा काटकर नीचे उतारा। सूचना पर पहुंचे पुलिस ने एम्बुलेंस के जरिये उक्त वयक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परसपुर पहुँचाया।जहाँ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस बावत प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार सरोज ने बताया कि सूचना मिलते ही मय हमराह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुँचकर एम्बुलेंस से सीएचसी परसपुर पहुंचाया गया।जहाँ चिकित्सक के द्वारा मृत घोषित किये जाने पर शव को कब्जे में लेकर पँचायत नामा की कार्यवाही करने के उपरान्त पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया गया।