गोंडालाइव अपडेट
सर्राफा व्यापारी पर कट्टे से फायरिंग करके बदमासों लुट की घटना को दिया अंजाम
गोण्डा जनपद के कर्नलगंज तहसील के अंर्तगत एक सर्राफा व्यापारी पर कट्टे से फायरिंग करके बदमासों ने लूटे सोने चांदी। घटना कर्नलगंज हुजूरपुर मार्ग स्थित ग्राम दत्तनगर के पास की है। नगर कर्नलगंज के मोहल्ला बालूगंज निवासी सर्राफा व्यापारी नीलू सोनी जनपद बहराइच के कंजिया चौराहे पर सर्राफा की दूकान संचालित है। शनिवार की शाम वह दुकान बंद करकें घर के लिए निकला मगर उसे वाहन नहीं मिल सका। कर्नलगंज की तरफ आ रहे एक बाइक सवार से निवेदन करके उसी के साथ चल पड़ा। बाईक सवार के साथ सर्राफा व्यवसाई नीलू सोनी अभी दत्तनगर के पास पहुंचा ही था। कि उसका पीछा कर रहे बदमासों ने उसे रोंक कर कट्टे से वार करते हुये उसका थैला छोनने लगे। विरोध करने पर कट्टे के बट से उसके सिर पर वार करके फरार हो गए। मौके पर पहुंचे लोगों ने उसे कोतवाली कर्नलगंज पहुंचाया जहाँ व्यवसाई ने पुलिस को सारी कहानी सुनाया। व्यवसाई नीलू सोनी ने बताया कि थैले में 500 ग्राम चांदी व 50 ग्राम सोना था, जिसे बदमास छीनकर फरार हो गए। व्यवसाई को सीएचसी कर्नलगंज पहुंचाया गया जहां उसका इलाज हुआ। सीओ नवीना शुक्ला ने बताया कि पुलिस कार्रवाई में जुटी है।