शराब की दुकान खुलने से लोगों में आक्रोश, हुआ हंगामा।पुलिस ने सूझबूझ से मामले को कराया शांत

गोण्डा। जनपद मुख्यालय के सदर तहसील अन्तर्गत मोहल्ला सतई पुरवा स्थित मस्जिद से करीब 40-45 मीटर की दूरी पर शराब की दुकान खुलने से आक्रोशित लोगों ने गत रविवार को जमकर हंगामा किया।
मिली जानकारी के मुताबिक सदर तहसील/कोतवाली नगर अंतर्गत मोहल्ला सतई पुरवा में स्थित मस्जिद से मात्र 40-45 मीटर की दूरी पर लाइसेंसी शराब की दुकान खुलने से आसपास के लोगों ने काफी आक्रोश जताया। जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस चौकी बड़गांव प्रभारी बब्बन सिंह,एसआई आरएन मिश्रा व चौकी प्रभारी सेमरा सहित पुलिस चौकी सोनी गुमटी की पुलिस बलों ने पहुंचकर मामले को सूझबूझ से शांत कराया। इस संबंध में आबकारी अधिकारी ने कहा कि शराब की दुकान मस्जिद से 50 मीटर की दूरी पर होना चाहिए। ऐसे में अब सवाल यह उठता है कि क्या लाइसेंस देने से पूर्व मस्जिद से दुकान की दूरी का माप लिया गया या नही जो जांच का विषय है।