संदिग्ध परिस्थितियों में 42 वर्षीय युवक नें फांसी लगा कर की आत्महत्या
नवाबगंज (गोंडा) संदिग्ध परिस्थितियों में 42 वर्षीय युवक नें फांसी लगा कर की आत्महत्या। मौके पर पहुंची पुलिस नें शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
थाना क्षेत्र के जफरापुर के खुर्दाबाद मजरा निवासी हनुमान कोरी उम्र करीब 42 वर्ष पुत्र गोपाल का शव घर के अंदर पंखे से लटकता पाया गया। परिजनों के अनुसार मृतक हनुमान सोमवार की रात्रि में खाना खाने के बाद अपनें कमरे में सोने के लिए चला गया। मंगलवार की सुबह जब काफी देर तक नहीं उठा तो लोगों घर के अंदर झांक कर देखा तो उसका शव घर के पंखे में गंमझा के सहारे लटक रहा था। उसके फांसी लगाने की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पड़ोस के लोगों नें इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। मृतक के पत्नी मृत्यु 6 माह पहले ही हो गई।मृतक के पांच बच्चे हैं। जिसमें बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। दूसरे नंबर की बेटी 18 वर्ष तथा एक बेटा 15 वर्ष का है।एक बेटी तथा एक लड़का अभी छोटा है। उपनिरीक्षक सुनील कुमार नें बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। आत्महत्या के कारणों पता नहीं चल सका है।