गोंडालाइव अपडेट
बाइक की टक्कर से 90 वर्षीय व्रद्ध की मौत
गोण्डा। उमरी बेगम गंज थाना क्षेत्र में एक 90 वर्षीय व्रद्ध की बाइक की टक्कर लगने से मौत हो गई। पुलिस ने उस के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। उमरी बेगम गंज थाना क्षेत्र के सोनौली मोहम्द पुर निवासी जमुना सिंह पैदल ही अपने पुराने मकान से नए मकान नये नगर जा रहा था। तेज़रफ़्तार से जा रही बाइक ने टक्कर मार दिया। घायल अवस्था मे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उस की मौत हो गई। मृतक के पुत्र बन्स बहादुर सिंह ने बाइक सवार के खिलाफ में मुकदमा दर्ज कराया है।