गए थे दरोगा जी गैंगरेप आरोपी की मां का बयान लेने शुरू कर दी छेड़खानी …! आक्रोशित ग्रामीणों ने की पिटाई तो दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विभागीय जांच शुरू।

अयोध्या जनपद बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के कोछा गांव में एक दरोगा पर बयान लेने के दौरान आरोपी की मां से छेड़खानी करने का बड़ा आरोप लगा है रविवार को हुई इस घटना के बाद ग्रामीणों ने सादी वर्दी में गए दरोगा जी की जमकर पिटाई कर दी जिसकी जानकारी के बाद पहुंची स्थानीय पुलिस दरोगा को लेकर अस्पताल पहुंची और उसका मेडिकल कराया इस मामले में आरोपी दरोगा के पी यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।
दरअसल यह पूरा मामला बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के कोछा गांव का है जहा अयोध्या जनपद के इनायतनागर थाने में तैनात दरोगा के.पी यादव अगस्त 2022 में हुए गैंग रैप आरोपी गुलशन यादव की मां से बयान लेने गए थे मिल्कीपुर सीओ आशुतोष ने बताया कि इस मामले में पीड़िता ने आरोप लगाया था कि शादी का झांसा देकर उसके साथ गैंग रैप किया गया इसी की विवेचना में गए दरोगा जी न तो वर्दी में गए और न ही महिला से बयान लेते समय महिला सिपाही ही अपने साथ ले गए बताया जाता है कि महिला से अकेले में बयान लेते समय दरोगा के. पी यादव ने छेड़खानी और अश्लील हरकत शुरू कर दी जिसके बाद महिला ने शोर मचाया तो ग्रामीण इकट्ठा हो गए और सादी वर्दी में अकेले गए दरोगा जी की पिटाई कर दी इस घटना की सूचना पाकर स्थानीय बीकापुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दरोगा जी को लेकर अस्पताल पहुंची जहा उनका उपचार और मेडिकल हुआ इस मामले में आरोपी दरोगा के. पी .यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विभागीय जांच शुरू कर दी गई है ।
अतुल सोनकर ( पुलिस अधीक्षक ग्रामीण )…..दिनांक 9 अप्रैल को एक महिला द्वारा तहरीर दी गई कि थाना इनायतनगर में तैनात एक उपनिरीक्षक द्वारा ग़लत हरकत की गई हैं तत्काल अभियोग पंजीकृत कर समुचित धाराओं में आगे की कार्रवाई की जा रही है।