गोंडालाइव अपडेट

चूल्हे की चिंगारी से तीन दुकान समेत 15 घर जले, कई की उजड़ी गृहस्ती

गोंडा जिले के मोतीगंज थाना क्षेत्र के मूसापुर गांव में आज सुबह आग से फूस के दर्जनों घर और 3 दुकाने जलकर राख हो गए। आग पर काबू पाने के लिए थानाध्यक्ष मोतीगंज प्रबोध कुमार और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया।
चूल्हे से निकली चिंगारी ने पल भर में देखते ही देखते सब कुछ खाक कर दिया। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दिया। जब तक दमकल की गाड़ी पहुंचती तब तक सब कुछ जलकर खाक हो गया।

अचानक लगी आग से तीन दुकान समेत 15 घर जलकर खाक हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों की मदद से आग पर किसी तरह काबू पाया गया। दमकल की गाड़ी जब तक पहुंची तब तक सब कुछ जल चुका था।

मूसापुर गांव के अग्निकांड में मस्तराम गुप्ता का मोटरसाइकिल जनरेटर टेंट का सामान वही पृथ्वीराज वर्मा के किराना दुकान मे लगी आग तथा जगत राम का खाने-पीने का घर में रखा अनाज जलकर राख हो गया । राजू गुप्ता आज्ञाराम, शोभाराम ,रामदेव रामदेव, ओमप्रकाश ,सत्रोहन पाटन ,सियाराम, रामराज संतराम ,भगवान दास ,राजेश कुमार समेत एक दर्जन से अधिक लोगों का घर जलकर राख हो गया। हल्का लेखपाल राधाकांत ने बताया कि मौके पर पहुंचकर क्षति के आकलन की रिपोर्ट तैयार कर तहसील प्रशासन को दी जाएगी। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बबलू मिश्रा ने बताया से जल्द ही अग्निकांड पीड़ितों को मुआवजा दिलाया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
YouTube
LinkedIn
Share