रेलयात्री ट्रेन से उतरकर मनकापुर कस्बे की ओर जाते समय गश खाकर सड़क पर गिरा हुई मौत मचा हड़कंप
मनकापुर गोंडा।रेलवे स्टेशन ट्रेन से उतर कर कस्बे के तरफ जाते समय रेल यात्री गिर पडा। उसे स्थानीय लोगो ने आनन-फानन डायल108से सीएचसी पहुंचाया।वहां डाक्टर ने रेल यात्री को मृत्यु घोषित कर दिया।सूचना पाकर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
शुक्रवार को दोपहर बाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकने पर एक रेल यात्री ट्रेन से उतर कर कस्बें की ओर जाते समय मुख्य मार्ग पर बेहोश हो गिर पडा।उसे स्थानीय लोगो के सहयोग से डायल108 से सीएचसी लाया गया।जहां डाक्टर रविश रिजवी ने मृत्यु घोषित कर दिया।सूचना पा कर पहुंची स्थानीय पुलिस ने जामा तलाशी लेने पर मृतक के जेब से आधार कार्ड मिलने पर मृतक की पहचान जनपद देवरिया के बनकटवा थाना क्षेत्र के ग्राम अहिरौली गांव के रहने वाले चंद्रमोहन सिंह पुत्र शारदा सिंह के रूप में हुई।
प्रभारी निरीक्षक चितवन कुमार ने कहा कि आधार कार्ड व एक कागज पर लिखे मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क कर मृतक के भाई को घटना की सुचना दिया गया और शव पीएम के लिए भेजा गया है।