बैंक कर्ज न चुका पाने से दो दुकान कुर्क
मनकापुर(गोण्डा)।बैंक से कर्ज लेकर जमा न करने के मामले में जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी आकाश सिंह ने दो व्यवसायियों की दुकान कुर्क कर लिया।
कस्बा के दो दुकानदार जिसमें संकट मोचन गारमेन्टस् के प्रोपराइटर सोनू के ऊपर बैक देय बकाया चल रहा था। जिसे बार बार नोटिस देने के बाबजूद न जमा करने पर उपजिलाधिकारी आकाश सिंह के निर्देश पर अमीन उमाशंकर धर द्विवेदी ने उक्त दुकान का बकाया 706211रूपये(सात लाख छः हजार दो सौ ग्यारह) रूपये बकाया न जमा करने पर दुकान को कुर्क कर लिया।इसी क्रम में कस्बा के ही राजेन्द्र नगर निवासी सचिन जायसवाल पुत्र जवाहर लाल का बैंक बकाया देय 441867 रुपये(4 लाख 41 हजार 8 सौ 67)रुपये न जमा करने पर इनकी दुकान की कुर्की कर ली गयी और ऊक्त दुकाने एसडीएम आकाश सिंह की सुपुर्दगी में दे दी गयी है।इसकी जानकारी तहसीलदार परशुराम ने दी है।