लाखो के जेवरात के साथ चार शातिर चोर गिरफ्तार, क्रेटा गाड़ी भी किया बरामद
गोण्डा।प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने 4 शातिर चोरो को गिरफ्तार किया गया है। इन के पास से आठ किलो 190 ग्राम जेवर के साथ ही एक क्रेटा गाड़ी एक 12 बोर का कट्टा , जिंदा कार तुस ,एक मिस कारतूस , दो चाकू बरामद किया है। उन्हों ने बताया कि शनिवार को शम्भू लाल कौशल पुत्र स्व0 पन्नालाल कौशल निवासी ददुआ बाजार मकार्थीगंज ने चोरी होने का मुकदमा अज्ञात के विरुद्ध दर्ज कराया गया था। चोरी की घटना के खुलासे के लिए एस ओ जी टीम के साथ ही उपनिरीक्षक बब्बन सिंह, उपनिरीक्षक प्रतीक पांडेय ,उप निरीक्षक नागेश्वर पटेल को लगाया गया था। मुखबिर खास की सूचना पर इंजीनियरिंग रेलवे कॉलोनी के पास से शिवम कौशल पुत्र राजकुमार निवासी बरियार पुरवा ददुआ बाजार , लकी उर्फ गिरीश कुमार पुत्र विजय कुमार कशौधन निवासी रानी बाजार ,दानिश राईनी पुत्र इकबाल निवासी साहबगंज रशीद अहमद पुत्र लईक अहमद निवासी चूड़ी गली चौक बाजार को गिरफ्तार किया है।ये सभी नगर कोतवाली क्षेत्र के है। इन के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज है।