गोंडालाइव अपडेट
निकाय चुनाव कि नामांकन प्रक्रिया सकुशल सम्पन्न

कर्नलगंज तहसील क्षेत्र के तीनों निकायों की नामांकन प्रक्रिया सोमवार को सकुशल संपन्न हो गई। जिसमें अध्यक्ष पद के कुल 48 व सभासद के 336 नामांकन पत्र दाखिल हुए। सोमवार को नगर पालिका परिषद कर्नलगंज के अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ एक उम्मीदवार बीनू ने नामांकन पत्र दाखिल किया। जिसको मिलाकर अध्यक्ष पद के कुल 13 पर्चे दाखिल हुए व ज़ब कि कुल 28 पर्चे बिके। सभासद पद के लिए कुल 166 नामांकन पत्र दाखिल हुए ज़ब कि 197 पर्चे बिके।
कटरा नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए सोमवार को प्रदुम्न कुमार, हृदयराम, कमलेश, अर्जुन प्रसाद तिवारी व अर्जुन प्रसाद ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया, यहां कुल 22 नामांकन हुए। वहीं कुल 42 पर्चो की खरीदारी हुई। सभासद पद के लिए कुल 108 नामांकन पत्र दाखिल हुए ज़ब कि 133 पर्चे बिके।
इसी तरह परसपुर नगर पंचायत में सोमवार को अध्यक्ष पद के 6 नामांकन हुए जिसमें अजय प्रताप सिंह, मायावती, वासुदेव सिंह, ऋतु सिंह, राम बहाल, राजेश प्रताप सिंह ने पर्चा दाखिल किया यहां कुल 13 नामांकन पत्र दाखिल हुए ज़ब कि 24 नामांकन पत्रों की विक्री हुई। वहीं सभासद पद के 62 नामांकन पत्र दाखिल हुए ज़ब कि 88 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है।