गोंडालाइव अपडेट
शराब की दुकान पर ज्यादा पैसे लेने पर मारपीट
गोण्डा जनपद के धानेपुर थाना क्षेत्र के कस्बा बाबागंज में संचालित मदिरा की दुकान ओवररेटिंग को लेकर विवादों फिर विवादों में है। सोमवार देर शाम दुकान पर शराब खरीदने को लेकर ग्राहकों व सेल्समैन के बीच वाद विवाद के बाद मारपीट हो गई। ग्राहकों का कहना है कि सेल्समैन ज्यादा पैसे मांग रहा था। वहीं सेल्समैन का आरोप है कि ग्राहक उधार शराब मांग रहे थे। विरोध करने पर मारपीट करने के साथ तोड़फोड़ की। थानाध्यक्ष ब्रह्मानंद सिंह ने बताया कि सेल्समैन चंदन गोस्वामी की तहरीर पर तीन ग्राहकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।