गोंडालाइव अपडेट
मोटरसाइकिल व ट्रक्टर भिड़ंत में पति की मौत पत्नी घायल राजधानी मार्ग कपुरपुर मोड़ की घटना

बालपुर(गोंडा)।कोतवाली करनैलगंज बालपुर चौकी क्षेत्र के गोंडा लखनऊ मार्ग पर कपुरपुर मोड़ पर मंगलवार की रात करीब दस बजे गद्दोपुर निवासी संतोष उम्र 31 अपनी पत्नी के साथ खरीदारी करने मुख्यालय गये थे वापस लौटे समय कपुरपुर मोड़ के पास मोटरसाइकिल अनियत्रित होकर ट्रक्टर से टकराने से मोटरसाइकिल सवार संतोष व उनकी पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गयी। जिन्हें आसपास के लोगो के मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ चिकित्सको ने संतोष को मृत्यु घोषित कर दिया तथा पत्नी का इलाज चल रहा है। चौकी प्रभारी बालपुर विनय पांडेय ने बताया कि ट्रक्टर को कब्जे में लिया गया है।तथा शव को पीएम के लिए भेजा गया है।