लखनऊ में आंधी से इकाना स्टेडियम का बोर्ड गिरा, दो लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर
Lucknow: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सोमवार को तेज आंधी में अटल बिहारी वाजपेयी (इकाना स्टेडियम) स्टेडियम का बोर्ड गिर गया। हादसे में मां और बेटी की मौत हो गई है। वहीं, एक गंभीर रूप से घायल है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोमवार को तेज आंधी में इकाना में होर्डिंग गाड़ी के ऊपर गिर गई। इससे गाड़ी के अंदर बैठे लोग फंस गए। सूचना मिलते ही मौके पर सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस पहुंची और राहत बचाव कार्य चलाकर सभी को बाहर निकाला। हादसे में मां प्रीति और उसकी बेटी एंजल की मौत हो गई है। एक का इलाज अस्पताल में चल रहा है।इस दर्दनाक हादसे की खबर मिलते ही एसडीआरएफ की टीम भी वहां बुला ली गई थी। आस पास के दर्जनों लोग वहां जुट गये थे। प्रत्यक्षदर्शी राहुल वर्मा के मुताबिक सड़क के दूसरी ओर खड़े होकर अपने दोस्त का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान काफी तेज आंधी आ गई। इस पर वह गाड़ी से उतर किसी ओट में जाने लगे। तभी अचानक होर्डिंग उखड़ कर कार पर आ गिरी। इससे चंद मिनट पहले ही ड्राइवर ने ठेले वाले से जूस लेकर इन दोनों को स्कार्पियो गाड़ी के अंदर दिया था। होर्डिंग गिरने के समय मां-बेटी जूस पी रहे थे। ड्राइवर भी अंदर बैठ चुका था।आंधी सात-आठ मिनट में थम गई। तभी सब गाड़ी की ओर दौड़े तो गाड़ी के अंदर का मंजर देखकर सिहर उठे। अंदर से ड्राइवर के कराहने की आवाज आ रही थी और उसने अपना हाथ ऊपर निकाल रखा था। वहीं महिला और उसकी बेटी लहूलुहान होकर अंदर ही मरणासन्न हालत में थे। तीन-चार राहगीरों ने गाड़ी से तीनों को बाहर निकालने की कोशिश की पर सफल नहीं हुये।